आगरा (www.arya-tv.com)। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक अच्छी बात ये रही कि यहां ठीक होने की दर शुरुआत से लेकर अब तक अच्छी रही है। नए केसों में कमी आई है और पुराने केस ठीक हो रहे हैं। बुधवार को दिनभर में 26 केस रिपोर्ट हुए थे।
आगरा में अब तक के सबसे कम 20 केस मंगलवार को आए थे। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9710 पर आ गया है। मृतक संख्या 168 हो चुकी है। एक्टिव केस भी काफी कम हुए हैं और अब ये घटकर 431 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9111 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
बुधवार तक 377576 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार तक 374265 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 9383 फीसद पर आ चुकी है।
आगरा। कोरोना के नए केस में कमी आई है। 48 घंटे में कोरोना के 46 नए केस आए हैं।
बुधवार को दो डाक्टर सहित कोरोना के 26 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 9710 पहुंच गई है। वहीं 9111 मरीज ठीक हो चुके हैं। 431 कोरोना के सक्रिय केस हैं। ब्रज द्वारिका निवासी चिकित्सक उनकी पत्नी और बेटी एसएन मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर नोर्थ ईदगाह कालोनी निवासी बुजुर्ग दंपती जयराम बाग दयालबाग निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती लोहामंडी पथवारी मलपुरा निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।