वाराणसी में भीषण ठंड के कारण कक्षा 12 तक स्कूलों में अवकाश जाने कब तक रहेगी छुट्टी

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) पूर्वांचल में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से आठ जनवरी तक ठंड की वजह से अवकाश को बढ़ा दिया गया है। सभी यूपी बोर्ड, संस्‍कृत, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई से संचालित सभी विद्यालय आगामी आठ जनवरी तक ठंड की वजह से बंद रहेंगे। यदि कहीं पर प्री बोर्ड और प्रयोगात्‍मक परीक्षाएं चल रही हैं तो वह यथावत जारी रहेंगी। वहीं अध्‍यापक, कर्मचारी, विभाग, प्रबंधन को सौंपे गए शिक्षण कार्य यथावत जारी रहेंगे। सभी विभागीय कार्य सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक किए जाएंगे। इस आशय से संबंधित पत्र रविवार दोपहर बाद जिलाधिकारी कार्यालय से जारी किया गया।

बीते दिसंबर माह से ही कई बार ठंड की वजह से स्‍कूलों में अवकाश घोषित करने की नौबत आई है। प्रशासन की ओर से घोषित अवकाश का मियाद रविवार पांच जनवरी को खत्‍म हो रही थी। अब कल 6 जनवरी को सोमवार से सभी विद्यालय पूर्व की ही भांति खुलने की आशंका के बीच अब डीएम ने अवकाश को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि स्‍कूलों में अन्‍य शिक्षण कार्य का समय समय सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक का पूर्व की ही भांति होगा।

हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर और बादलों की सक्रियता के बीच सुबह और शाम को ठंड बढ़ रही है। वहीं मौसम विज्ञानी आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने और गलन के बीच बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है। ऐसे में मौसम का रुख तल्‍खी की ओर होने से दोबारा अवकाश घोषित करने की नौबत हा सकती है। वहीं कई विद्यालयों में परीक्षाओं को लेकर भी गतिविधियां चल रही हैं प्रायोगिक के कार्यों की वजह से विभागों में छात्रों की सक्रियता भी ठंड के बीच बनी हुई है।