(www.arya-tv.com) पिछले नौ महीनों में नकद लेनदेन में काफी कमी आ गई है और भारत में तेजी से बदलते वित्तीय माहौल में भुगतान के अन्य विकल्प जैसे ई-वाॅलेट्स, कार्ड और नेट बैंकिंग आदि का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसी दौर में ‘अभी खरीदिए, बाद में चुकाइए‘ (बाई नाऊ पे लेटर-बीएनपीएल) ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय क्रेडिट विकल्प बन कर उभरा है।
इससे ग्राहकों को स्वीकृत क्रेडिट लिमिट तुरंत मिल जाती है और इसका इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया जा सकता है। सुजाता अहलावत, वाइस प्रेसीडेंट और हैड ऑफ डायरेक्ट टू कंज्यूमर इंटरेक्टिव, ट्रांसयूनियन सिबिल के अनुसार, लेकिन यह लाइन आॅफ क्रेडिट क्या है और यह जनरेशन जेड और मिलेनियल्स के बीच क्यों इतनी लोकप्रिय हो रही है? आइए देखें, यह क्या है-अभी खरीदिए, बाद में चुकाइए यानी बीएनपीएल को यूं समझिए जैसा कि नाम में ही है कि अभी खरीदिए, बाद में चुकाइए।
इसमें आप अपने पास पैसा नहीं होने के बावजूद खरीदारी कर सकते हैं और बाद में इस का पैसा चुका सकते हैं। हालांकि यह किसी छोटे कर्ज जैसा लगता है, लेकिन इसकी लोकप्रियता के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है यह है कि यह उपभोक्ताओं को बहुत आसान और बाधारहित उपाय लगता है। ऑफलाइन शाॅपिंग से लेकर अपने बिल चुकाने तक कैशलैस और कार्डलैस बीएनपीएल ग्राहकों के लिए बहुत आसान, तेज और उपयोगी है।
अभी खरीदिए, बाद में चुकाइए थ्योरी के कुछ फायदे
आसानी से उपलब्ध क्रेडिट- आपको क्रेडिट के वैकल्पिक उपाय ढूंढने की जरूरत नहीं है। बीएनपीएल में आपको खरीद के समय ही तत्काल क्रेडिट उपलब्ध कराया जाता है और आप आसानी से अपनी खरीद कर पाते हैं।
उपयोग में आसानी – कुछ बीएनपीएल प्लेटफाॅर्म क्यूआर-कोड विकल्प का उपयोग करते हैं जहां आप कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं। वहीं अन्य विकल्प आपकों यूपीआई के जरिए बीएनपीएल ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देते हैं।
पूरी तरह सुरक्षित- बीएनपीएल ग्राहकों को सुरक्षित भुगतान करने में सहयोग करता है। इसमें कार्ड स्वैप करने या पिन बताने, नेटबैकिंग करने या ई-वाॅलेट से पैसा ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ एक ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आता है और इसी की जरूरत पड़ती है।
बीएनपीलए विकल्प का कैसे अधिक फायदा उठाएं
बीएनपीएल से जो आसानी और लचीलपन हमें हासिल होता है उसके अलावा यह क्रेडिट विकल्प आपको पाॅजिटिव क्रेडिट प्रोफाइल बनाने में भी सहयोग करता है। बस आपको अपना भुगतान समय पर करना है और लैंडर या मर्चेंट के साथ हुए एग्रीमेंट में खुद का सही साबित करना है। यहां हम आपको तीन उपाय बता रहे है, जिनके जरिए आप बीएनपीएल विकल्प का जिम्मेदारपूर्ण ढंग से उपयोग कर सकते हैं-
अपने बीएनपीएल ट्रांजेक्शन्स को नियमित रूप से देखते रहें
जी हां, आप अलग-अलग व्यापारियों से अलग-अलग बीएनपीएल ट्रांजेक्शंस कर सकते हैं, लेकिन जो खर्च आपने किया है, उस पर नजर बनाए रखिए। आप अपनी वित्तीय स्थिति, क्रेडिट की स्थिति और अन्य बकाया राशि के बारे में जानते हैं, इसलिए सजग रहिए और अपने बीएनपीएल ट्रांजेक्शंस की माॅनिटरिंग करते रहिए। जरूरत से ज्यादा खर्च से आपको अपनी बकाया राशि चुकाने में दिक्कत आ सकती है, फिर चाहे वह आपकी स्वीकृत क्रेडिट लिमिट में ही क्यों ना हो।
भुगतान करने की अवधि का सही ढंग से चुनाव करें
बीएनपीएल पुनर्भुगतान में मिलने वाला लचीलापन बहुत महत्वपूर्ण है। आप जो अवधि चुनते हैं, उनके आधार पर अब शुल्क भी लग सकते हैं। यदि पुनर्भुगतान की जो अवधि आपने चुनी है, वह ब्याज रहित है तो आपको कुछ भी चुकाने की जरूरत नहीं पडेगी। बस यह ध्यान रखिए कि आपको आपका भुगतान निश्चित तिथि से पहले करना है, अन्यथा आपको लेट फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
यदि आपको यह भरोसा है कि आपका अगला वेतन आने के साथ ही आप पूरा भुगतान करने में सक्षम हैं तो अगले माह भुगतान का विकल्प चुनें। हालांकि यदि आपने कोई महंगी चीज खरीदी है तो आप किश्तों में भी इसका भुगतान कर सकते हैं। विकल्प का चुनाव सही ढंग से करें और समय पर भुगतान करें।
अपना सिरा मजबूत रखिए और भुगतान करना मत भूलिए
सभी क्रेडिट विकल्पों की तरह इसमें भी अपना भुगतान करते समय वित्तीय अनुशासन रखना जरूरी है, क्योंकि भुगतान नहीं करने पर लेट फीस का भुगतान करना पडेगा और इससे आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर भी असर पड़ सकता है। यह सुनिश्चित कीजिए कि निर्धारित तिथि पर अपना बीएनपीएल भुगतान हो जाए, ताकि आपको एक जिम्मेदार ग्राहक के फायदे मिल सकें। अपने बकाया का ध्यान रखने के लिए आप कैलेण्डर रिमांइडर या अलर्ट भी सैट कर सकते हैं और समय से भुगतान कर सकते हैं ताकि उस पर ब्याज ना लगे।
सारांश रूप में कहें तो बीएनपीए ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। बस जरूरत इस बात की है कि सजग रहें और वित्तीय व क्रेडिट अनुशासन बनाए रखें ताकि क्रेडिट के इस विकल्प का आप ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें।