(www.arya-tv.com) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार के मद्देनजर कोविड अस्पतालों से जुड़े होटलों को डीलिंक करने का आदेश दिया है। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मरीजों की संख्या फिर एक हजार से अधिक रही, जबकि ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि से मंगलवार को रिकवरी दर करीब 89 प्रतिशत पर पहुंच गई।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मौजूदा दिशानिर्देश के मुताबिक यदि किसी भी मरीज का एंटीजन टेस्ट निगेटिव है, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण हैं, तो आरटी-पीसीआर टेस्ट उस पर किया जाना चाहिए। मैंने आज अधिकारियों को इन दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को नए मामले 1056 रहे, जबकि सोमवार को यह तेजी से घटकर 613 रह गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंच गई।