हांगकांग फायर में मरने वालों की बढ़ी संख्या: 151 ने गवाई जान, तलाशी अभियान में मिले मृतकों के शव

# ## International

बीजिंग। हांगकांग में बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्थित इमारतों से सोमवार को और शव मिलने के बाद यहां आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हांगकांग पुलिस की दुर्घटना जांच इकाई के प्रमुख त्सांग शुक-यिन ने संवाददाताओं को बताया कि बचाव एवं राहत दलों को दिन भर की तलाशी के दौरान पांच और शव मिले।

इन दलों ने तीन लोगों के शव भी बरामद किए हैं। दमकलकर्मियों ने पहले ही इन शवों को ढूंढ लिया था, लेकिन उन्हें तुरंत नहीं निकाला जा सका था। हांगकांग के बाहरी इलाके में स्थित इस बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को आग लग गयी थी और शुक्रवार सुबह तक पूरी तरह वह बुझ नहीं पायी थी। त्सांग ने कहा कि 104 लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है।