मोटरसाइकल प्रेमियों के लिए होण्डा की नई पेशकश

Business
  • ‘बोर्न टू रेस’: होण्डा ने भारत में 2020 सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी की बुकिंग शुरू की

(www.arya-tv.com)नई दिल्ली। मोटरसाइकल प्रेमियों का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है, वे अपने रेसिंग के उत्साह को पूरा कर सकते हैं। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में दोनए वेरिएन्ट्स- सीबीआर 10000 आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेडएसपी की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। सीबीआर 1000 आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट-अप रूट के ज़रिए पेश किया जाएगा।

मिलान में 2019 EICMA शो के दौरान पेश की गई होण्डा की सुपर स्पोर्ट्स श्रृंखला 2020 सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेडएसपी- होण्डा द्वारा पेश की गई अब तक की सबसे पावरफुल फायरब्लेड है। सर्किट राइडिंग को ध्यान में रखते हुए, बेहतरीन परफोर्मेन्स और कंट्रोल से युक्त 2020 फायरब्लेड को तैयार करने में होण्डा रेसिंग काॅर्पोरेशन (HRC) का सक्रिय योगदान रहा है।

आरसी213वी-एस ‘स्ट्रीट-लीगल मोटो जीपी मशीन’ की इंजन एवं चेसीज़ तकनीक, आरसी213वी मोटो जीपी मशीन के एरोडायनामिक्स के साथ फायरब्लेड के दोनों वर्ज़न- इंजन, हैण्डलिंग और एरोडायनामाक्सि- के दृष्टिकोण से बेहतरीन ट्रैक परफोर्मेन्स देते हैं। फायरब्लेडएसपी सैकण्ड-जनरेशन ओहलिन्स स्मार्ट इलेक्ट्राॅनिक्स (S-EC) सस्पेंशन एवं यूज़र इंटरफेस, नए ब्रेम्बो स्टाइलेमा ब्रेक कैलिपर्स-330mm डिस्क तथा 2-लैवल एबीएस और क्विक शिफ्टर के साथ आती है।

फायरब्लेड की विरासत और होण्डा की प्रीमियम कारोबार योजनाओं पर बात करते हुए अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा कि होण्डा की विश्वस्तरीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ माॅडल्स को पेश कर हमने साबित कर दिया है कि हम भारत में रेसिंग डीएनए को एक नए स्तर तक ले जाना चाहते हैं। फायरब्लेड पिछले 28 सालों से बेहतरीन हैण्डलिंग, बैलेंस का पर्याय बनी हुई है, जो राइडिंग का रोचक अनुभव प्रदान करती है।

2020 फायरब्लेड की बुकिंग की घोषणा करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि अपनी धरोहर को आगे बढ़ाते हुए नई फायरब्लेड,होण्डा की आरसी213 वी मोटो जीपी मशीन की अवधारणा पर आधारित है। ‘बोर्न टू रेस’मोटरसाइकल, अपनी बेहतरीन पावर के साथ बेजोड़ ट्रैक परफोर्मेन्स देती है। शानदार परफोर्मेन्स वाली ये मोटरसाइकलें, राइडर के अनुभव को नए स्तर तक ले जाती हैं। आज से देश भर में होण्डा बिगविंग डीलरशिप्स पर बुकिंग्स शुरू हो गई हैं। इनकी डिलीवरी अगस्त 2020 के अंत से शुरू होजाएगी।

मुख्य फीचर्स

  • अपने रेसिंग के जोश को सामने लाएं

2020 होण्डा सीबीआर1000 आरआर फायरब्लेड 1000 सीसी इन-लाईन फोर-सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो 160Kw @ 14,500rpm पीक पावर और 113Nm @ 12,500rpm पीक टोर्क देता है। यह मोटोजीपी की आरसी213वी मोटरसाइकल की तरह नए बोर एण्ड स्ट्रोक (81mm x 48.5mm) केे साथ आती है। एलुमिनियम से बने पिस्टन में उसी मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसका उपयोग आरसी213वी में किया गया है और अब यह तकरीबन 5 फीसदी हल्की है।

  • वज़न में हल्की

सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड में 2mm के वाॅल सेक्शन के साथ लाईट-वेट एलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। टाइटेनियम कनेक्टिंग राॅड्स, राॅड बाॅडी से सीधे जुड़े राॅड बोल्ट के चलते अलग से फास्टनिंग नट्स की ज़रूरत नहीं है। इसका डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इसका वज़न स्टील राॅड की तुलना में 50 फीसदी कम हो जाता है और डिज़ाइन आरसी213वी -एस राॅड के समान है।

  • डिज़ाइन देता है पूरा कंट्रोल

बेहतर थ्राॅटल-बाय-वायर (TBW) नई फायरब्लेड की राइडिंग को शानदार बनाता है। यह तीन डिफाॅल्ट राइडिंग मोड्स के साथ आती है (पावर, इंजन ब्रेक, और व्हीली कंट्रोल)। होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल(HSTC) लैवल्स तक एडजस्ट किया जा सकता है और राइडर को अधिकतम आत्मविश्वास देता है।

यह माॅडरेट रैपिड व्हील स्पिन के लिएस्लिप रेट कंट्रोल के साथ आती है। इलेक्ट्राॅनिक पैकेज में स्टार्ट मोड (एडजस्टेबल) शामिल है। सीबीआर1000 आरआर-आर शोवा के नए 3-लैवल होण्डा इलेक्ट्राॅनिक स्टीयरिंग (HESD) के साथ आती है जिसे व्हील स्पीड सेंसर और आईएमयू से मिले इनपुट से कंट्रोल किया जा सकता है।