होण्डा ने गुजरात प्लांट से ग्लोबल इंजन की मैनुफैक्चरिंग की शुरू

# ## Business

(www.arya-tv.com) दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने गुजरात के वि_लपुर स्थित अपनी चौथी फैक्टरी से ग्लोबल इंजन की मैनुफैक्चरिंग शुरू की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 250 सीसी (एवं अधिक) कैटेगरी वाले दोपहिया वाहनों के लिए निर्मित ये इंजन दुनिया भर के देशों जैसे थाईलैण्ड, यूएस, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ देशों की मांग को पूरा करेंगे।

पहले साल में कुल 50,000 युनिट्स के उत्पादन की योजना बनाई गई है और आगे बाज़ार की मांग के अनुसार इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा। घरेलु एवं विदेशी बाज़ारों के लिए मिडसाइज़ फन इंजन मैनुफैक्चर करने के लिए कंपनी अपने गुजरात प्लांट में 135 करोड़ रूपये का निवेश करेगी।