(www.arya-tv.com)अप्रत्याशित वर्ष 2020 के सकारात्मक समापन के साथ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने दिसम्बर 2020 के सेल्स के आंकड़ों का ऐलान किया है। त्योहारों के सीज़न के बाद मांग में सुधार के साथ होण्डा 2व्हीलर ने दिसम्बर माह में भी लगातार पांचवे महीने सेल्स में सुधार दर्ज किया है। साल 2020 के आखिरी महीने में होण्डा की डोमेस्टिक सेल्स 5 फीसदी बढ़कर 242,046 युनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 230,197 युनिट्स थी। 20,981 युनिट्स के निर्यात के साथ होण्डा ने दिसम्बर 2020 में 263,027 युनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की, इस तरह दिसम्बर 2019 में 255,283 युनिट्स की तुलना में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 20-21 की तीसरी तिमाही नई उम्मीदें और सकारात्मकता लकर आई। जहां पहली तिमाही में कारोबार बिल्कुल रूक गया था, दूसरी तिमाही में सिस्टम स्थिर होने लगा और मांग में बढ़ोतरी होने लगी। अक्टूबर-दिसम्बर की तिमाही होण्डा के लिए पहली ऐसी तिमाही रही, जब साल-दर-साल सकारात्मक बिक्री दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में होण्डा ने साल-दर-साल बिक्री में 5 फीसदी उछाल दर्ज करते हुए 11,49,101 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 10,91,299 युनिट्स बेची गई थीं।
बाज़ार के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि दिसम्बर 2020 में रीटेल एवं होलसेल के सकारात्मक रूझानों के बाद हमने नई उम्मीदों के साथ 2021 की शुरूआत की है। लम्बे समय के बाद तीसरी तिमाही में सकारात्मक बिक्री दर्ज की गई है। हमें उम्मीद है कि मूल प्रभाव और वास्तविक सकारात्मक विकास के चलते आने वाली दो तिमाहिेयों में भी हम बढ़ोतरी दर्ज करेंगे और बाज़ार के विस्तार में कुछ समय लग सकता है। हालांकि, हम 2021 के लिए पूरी तरह तैयार है- इस साल होण्डा भारत में अपनी 20वीं सालगिरह का जश्न मना रही है। कई नई एवं आकर्षक पेशकशों के साथ होण्डा सभी श्रेणियों के राइडरों को राइडिंग का आनंदमयी अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।