होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के बीएस—6 वाहनों की बिक्री 3 लाख युनिट्स के आंकड़े को पार किया

Business

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com)  भारत में बीएस—6 रेवोल्यूशन में अग्रणी होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने बीएस—6 वाहनों की 3 लाख से अधिक युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। होण्डा की बीएस—6 माॅडल श्रृंखला में अब 5 माॅडल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि होण्डा की चारों फैक्टरियों ने 100 प्रतिशत बीएस—6 प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जबकि बीएस—6 की डैडलाईन में अभी एक महीना बाकी है।

होण्डा की बीएस—6 पेशकश में भारत के बढ़ते भरोसे के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा निर्धारित दिनांक से तकरीबन 6 महीने पहले बीएस—6 बदलाव का नेतृत्व करने वाली पहली दोपहिया निर्माता कंपनी थी।

3 लाख से अधिक उपभोक्ता अब होण्डा की आधुनिक तकनीकों जैसे ईएसपी, अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे एसीजी स्टार्टर मोटर और उत्कृष्ट माइलेज के साथ होण्डा के नेतृत्व में आगामी सप्ताहों में होण्डा का बीएस—6 पोर्टफोलियो, सेगमेन्ट्स में कई नई पेशकश के साथ और अधिक सशक्त हो जाएगा।