Honda 2 व्हीलर्स : 4 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया

Business
  • अगस्त की शुरूआत के साथ, होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने अगस्त 2020 में 4 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया

(www.arya-tv.com)अनलाॅक 4.0 के न्यू नाॅर्मल के बीच त्योहारों के सीज़न में प्रवेश करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने अगस्त 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। अगस्त 2020 में होण्डा की कुल बिक्री 443,969 युनिट्स की रही, जिसमें 428,231 डोमेस्टिक युनिट्स और 15,738 युनिट्स का निर्यात शामिल हैं। अगस्त के साथ त्योहारों की शुरूआत करते हुए होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री पहली बार वित्तीय वर्ष 20-21 में 4 लाख के आंकड़े को पार कर गई और कंपनी ने 1 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। सभी हितधारकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्पादन बढ़ाने के साथ होण्डा ने जुलाई 20 की तुलना में अगस्त 20 में बिक्री में 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री की बात करें तो लगातार तीसरे महीने के लिए इसमें 1 लाख से अधिक युनिट्स शामिल होती जा रही हैं (जून 20 में 2.02 लाख युनिट्स की बिक्री, जुलाई 20 में 3.09 लाख युनिट्स की बिक्री, अगस्त 20 में 4.28 लाख युनिट्स की बिक्री) बाज़ार की स्थिति और अगस्त 20 में बिक्री के रूझानों पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि अगस्त माह में, हमारे नेटवर्क का 90 फीसदी से अधिक कारोबार फिर से शुरू हो गया है और हमें उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बेहतर आपूर्ति एवं उत्पादन क्षमता की बेहतर उपयोगिता के चलते इस वित्तीय वर्ष में पहली बार होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री 4 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। त्योहारों की शुरूआत के बीच हमारी नई मोटरसाइकल होर्नेट 2.0 के साथ 14 माॅडलों की व्यापक रेंज उपभोक्ताओं को खूब लुभा रही है।