होण्डा 2 व्हीलर्स ने पाईन लैब्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Business
  • होण्डा 2 व्हीलर्स ने पाईन लैब्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
  • होण्डा के उपभोक्ता अब होंगे ज़्यादा सशक्तः 20 क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स की रेंज के साथ ईएमआई पर खरीद के लिए नए विकल्प

(www.arya-tv.com)होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने एशिया के अग्रणी मर्चेन्ट काॅमर्स प्लेटफाॅर्म – पाईन लैब्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। होण्डा डीलरशिप्स पर उपलब्ध नई पाईन लैब्स पीओएस मशीन अब डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड धारकों को आसान एवं किफ़ायती ईएमआई (समान मासिक किश्तों) पर नई खरीद के समाधान उपलब्ध कराएगी। 14 क्रेडिट एवं 6 डेबिट कार्ड धारकों को सक्षम बनाने वाली यह नई साझेदारी श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड, श्री कुश मेहरा, चीफ़ बिज़नेस आॅफिसर, पाईन लैब्स और श्री वेंकट परूचुरी, चीफ़ प्रोडक्ट आॅफिसर, पाईन लैब्स तथा अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में की गई। आमतौर पर दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ऋण के आवेदन में दो प्रकार के शुल्क शामिल होते हैं- डाउन पेमेंट और हाइपोथिकेशन शुल्क, ऋण पूरा होने पर दूसरा शुल्क उपभोक्ता के लिए परेशानी का कारण बन जाता है।

उपभोक्ता को अपने बैंक से ‘नो आॅब्जेक्शन सेर्टिफिकेट’ प्रस्तुत करना होता है और बाद में पंजीकरण प्राधिकरण से हाइपोथिकेशन हटाने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। पाईन लैब्स के साथ नई साझेदारी के बाद अब होण्डा के उपभोक्ता कई अतिरिक्त फायदों से लाभान्वित हो सकेंगे जैसे ज़ीरो डाउन पेमेंट, दस्तावेज़ों की ज़रूरत नहीं, इंतज़ार की ज़रूरत नहीं, ज़ीरो हाइपोथेकेशन शुल्क या बैंक से एनओसी सेर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं। पाईन लैब्स द्वारा पीओएस भुगतान सुविधा पर पेश किया गया ईएमआई का विकल्प उपभोक्ता को ईएमआई पर होण्डा 2 व्हीलर की खरीद के लिए कई टेन्योर चुनने में सक्षम बनाता है। आज दोपहिया वाहन खरीदने वाला हर दूसरा उपभोक्ता रीटेल फाइनैंस पर वाहन खरीदता है, ऐसे में पाईन लैब्स पर नई ईएमआई सुविधा से जहां एक ओर समय की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता को वाहन खरीदते समय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पड़ेंगे, इस तरह वे तुरंत डिलीवरी के साथ उत्कृष्ट अनुभव पा सकेंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत एसबीआई क्रेडिटकार्ड धारक न्यूनतम रु 40000 की खरीद पर 29 फरवरी तक 5 फीसदी या रु 4000 तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। 2 व्हीलर कैटेगर में किफ़ायती समाधानों की बढ़ती आवश्यकता पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘उद्योग जगत बीएस.6 की ओर रूख कर रहा है, ऐसे में दाोपिहया वाहनों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है। परिणामस्वरूप हर दूसरा उपभोक्ता रीटेल फाइनैंस पर वाहन खरीद रहा है। ऐसे में पाईन लैब्स के साथ हमारी यह साझेदारी उपभोक्ता के लिए वाहन खरीदने की प्रक्रिया को सुगम बनाएगी। वे वाहन खरीदते समय ज़ीरो डाउन पेमेन्ट पर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ वाहन खरीद सकेंगे, उन्हें ऋण के अनुमोदन के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और बिना दस्तावेज प्रस्तुत किए उन्हें अपनी पसंद के दोपहिया वाहन की डिलीवरी तुरंत मिल जाएगी।’’ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड केे साथ साझेदारी पर बात करते हुए वेंकट पारूचुरी, चीफ़ प्रोडक्ट आॅफिसर पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि लाखों डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को पाईन लैब्स पीओएस मशीन पर ‘2 व्हीलर ईएमआई’ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के साथ साझेदारी का मौका मिला है। पीओएस पर ईएमआई एक आधुनिक तकनीक-उन्मुख फाइनैंशियल पेशकश है जो उपभोक्ता के लिए ऋण अनुमोदन की प्रक्रिया को त्वरित बनाकर उन्हें उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव प्रदान करेगी। साथ ही इससे होण्डा के डीलर के लिए आॅर्डर और डिलीवरी के बीच का समय कम होगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी देश भर में होण्डा के उपभोक्ताओं को त्वरित एवं सुविधाजनक वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएगी।’’