- दबंगों ने कि बेरहमी से पिटाई
सरोजनीनगर, लखनऊ। बंथरा में सोमवार शाम अवैध निर्माण का विरोध करना एक होमगार्ड जवान को काफी महंगा पड़ गया। नतीजा यह कि दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसका पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बंथरा के मकदूमपुर कैथी गांव निवासी होमगार्ड जवान पुरई लाल के मुताबिक सोमवार शाम वह ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहा था। तभी गांव से पहले नहर पुलिया के पास अवैध निर्माण होते देख उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर गांव के ही मिही लाल ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा तो मिहिलाल और उसके बेटे हमराज ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और पानी भरे गड्ढे में गिरा कर लाठी-डंडों से फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
जब इसकी जानकारी पीड़ित के बेटे सुरजीत को हुई तो वह उसे बचाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ा, लेकिन रास्ते में ही आरोपियों ने उसे भी रोक लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर उससे भी हाथापाई की। बाद में किसी तरह बचकर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते रहे। इस घटना में पुरई लाल बुरी तरह चोटिल हो गया। गंभीर हालत में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पुरई लाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।