काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  काशी तमिल संगमम का समापन 16 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उनके साथ पर्यटन मंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्री भी संगमम् के समापन समारोह के साक्षी बनेंगे। गृह मंत्री के काशी आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ ही भाजपा भी तैयारियों में जुट गई है।

“समापन समारोह का यादगार बनाना है”

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी के गरिमा के अनुरूप काशी-तमिल संगमम के उद्घाटन में सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हम लोगों ने सफल बनाया था। उसी प्रकार 16 दिसंबर के समापन सत्र को भी यादगार बनाना है।”

उन्होंने कहा, “कार्यक्रम की तैयारी के लिए 13 और 14 दिसंबर को शहर के 21 तथा महानगर के 13 मंडलों में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रत्येक बूथों से कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह में आने का आह्वान किया जाएगा। मंडलों की बैठक मंडल प्रभारी, पालक और महानगर के प्रमुख पदाधिकारी लेंगे।”

भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि गृह मंत्री के आगमन पर सभी कार्यकर्ता साथी भव्य स्वागत करेंगे। काशी-तमिल संगमम उत्तर और दक्षिण के आत्मीय संबंधों को मजबूती देने में एक अहम कड़ी साबित हुआ है। इस आयोजन की जिस भव्य तरीके से शुरुआत हुई थी वैसे ही इसका समापन भी होगा।