Hockey Tournament: केडी सिंह और जमन लाल एकादश के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, किसके हाथ सजेगी ट्रॉफी

# ## Game

 केडी सिंह सोसाइटी की देखरेख में आयोजित द्वितीय विजय मित्र द्विवेदी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में केडी सिंह बाबू एकादश का सामना जमन लाल शर्मा एकादश से होगा। ओलंपियन सैयद अली ने बताया कि दोनों टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

शुक्रवार को चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में जमन लाल शर्मा एकादश ने रविंद्र पाल एकादश को 9-2 से मात दी। शुरुआती बढ़त रविंद्र पाल टीम को 12वें मिनट में सौरभ के गोल से मिली, पर जल्द ही अभिजीत और प्रियांशु ने तीन गोल दागकर जमन लाल टीम को बढ़त दिलाई। 30वें मिनट में मान ने एक और गोल कर स्कोर 2-3 किया, लेकिन इसके बाद जमन लाल एकादश ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में तीन-तीन गोल दागकर मुकाबला 9-2 से जीत लिया।दूसरे सेमीफाइनल में बुला गांगुली एकादश ने केडी सिंह बाबू एकादश को 4-2 से हराया। बुला गांगुली की ओर से रोशनी वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार गोल दागे। वहीं केडी सिंह बाबू एकादश की ओर से मोहम्मद रियाज ने दो गोल किए। गोल औसत के आधार पर केडी सिंह बाबू एकादश ने फाइनल में प्रवेश पाया।