मेरठ(www.arya-tv.com) तीन साल का प्रशिक्षण, तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता और तीनों में पदक जीतने का सिलसिला मेरठ की एथलीट विधि ने जारी रखा है। खेल के प्रति विधि के जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हर प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को पिछले से बेहतर करने के लिए पूरे साल कड़ी मेहनत की।
शाटपुट खिलाड़ी विधि ने प्रदेश स्तरीय तीन एथलेटिक चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी तीन बार में तीन पदक अपने नाम किए हैं। राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप में पहली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, दूसरी में रजत और इसी महीने हुई तीसरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विधि ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व मेरठ का नाम रोशन किया है।
मेरठ जिले में कलीना के हसनपुर रजपुरा गांव की रहने वाली विधि मेरठ शहर में स्थित कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में कोच रोबिन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। साल 2018 में प्रशिक्षण शुरू करने के साथ ही विधि ने बहुत तेजी से अपने प्रदर्शन को निखारा और अपने प्रतिद्वंद्वियों में अगली पंक्ति में खड़ी हो गई।
पहली ही प्रदेश स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ साल 2018 में 34वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप रांची में हिस्सा लेने पहुंची। अपने दमदार प्रदर्शन के साथ ही विधि ने नेशनल में शाटपुट में 12.86 मीटर की दूरी नाप कर स्वर्ण पदक जीत लिया। पहला ही सफर कमाल का रहने के बाद विधि के हौसले और भी बुलंद थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिश्रम को औ बढ़ा दिया।