प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार (15 अप्रैल) को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इसके विरोध में बुधवार (16 अप्रैल) कांग्रेस पार्टी ने देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शिमला में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगवाई में कांग्रेसी ईडी दफ्तर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी प्रदर्शन में मौजूद रहीं.
प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, “केंद्र सरकार ईडी का डर दिखाकर अपने विरोधियों को कमजोर करने की साजिश कर रही है. नेशनल डेराल्ड अखबार कांग्रेस की अखबार है उसमें कही गड़बड़ नहीं हुई है. राहुल गांधी बीजेपी का घेरते हैं इसलिए बदले की भावना से उनपर करवाई की जा रही है. लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है देश की जनता सब देख रही है.”
‘विरोधियों को तंग करने के लिए ईडी का इस्तेमाल’
सीएम सुक्खू ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के साथ खड़ी है. ईडी की झूठी चार्जशीट कोर्ट में खारिज हो जाती है. ऐसे में सिर्फ अपने विरोधियों को तंग करने लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.” वहीं हिमाचल में नेशनल हेराल्ड को दो करोड़ से ज्यादा के विज्ञापन देने पर सुक्खू ने कहा कि ये हमारा अखबार है इसको हम खूब विज्ञापन आगे भी देते रहेंगे.
कांग्रेस नेताओं को डरा रही केंद्र सरकार- प्रतिभा सिंह
मुख्यमंत्री के अलावा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “केंद्र सरकार उनके नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है. 12 साल पुराने मामले को उलझाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को तंग करने की साजिश की जा रही है. कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी.”
25 अप्रैल को होगी सुनवाई
बता दें कि फिलहाल इस मामले की सुनवाई अब 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. कोर्ट ने ईडी से मामले की केस डायरी भी मांगी है. 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी