हिमाचल: 13 अप्रैल से शुरु होंगी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, जानें क्या होगा टाइम

Education

(www.arya-tv.com) हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( HPBOSE) ने HPBOSE डेट शीट 2021 को संशोधित किया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अब मई की जगह अप्रैल माह से शुरू होंगी। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टाइम टेबल देख सकते हैं।  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बोर्ड ने छात्रों के ऑफलाइन कक्षाओं की कमी को पूरा करने, तनाव को दूर करने व अधूरे पाठ्यक्रम की वजह से इस बार सिलेबस भी कम किया है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराया जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं। बता दें कि हिमाचल बोर्ड की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 26 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक होंगी।