(www.arya-tv.com) आगरा. ताजनगरी आगरा की ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अब सैटेलाइट पिक्चर्स, गूगल मैप, मेपल्स का इस्तेमाल कर रही है. पहली बार आगरा ट्रैफिक पुलिस ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. आसान शब्दों में कहें तो गूगल मैप, सीसीटीव कैमरों और मेपल्स के जरिए आगरा पुलिस अब चौराहा पर लगने वाले जाम को कंट्रोल करेगी. बाकायदा इसके लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. बड़ी-बड़ी डिस्प्ले से चौराहों पर लगे ट्रैफिक जाम को तुरंत खुलवाया जाएगा. इसमें सबसे खास बात है कि गूगल सैटेलाइट, गूगल मैप और मेपल्स की मदद पुलिस लाइव ट्रैफिक को देख कर उस पर तुरंत एक्सशन लेंगी. जिसका असर अब आगरा के चौराहों पर देखने को मिल रहा है.
अगली बार जब आप ताज महल देखने आगरा जाएंगे, तो आपको ये बदलाव सड़कों पर दिखेगा. नया सिस्टम सुचारू तरीके से काम करे, इसके लिए पुलिस लाइन में स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस रूम में बड़ी-बड़ी डिस्प्ले और हाई टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर और सर्वर फिट किए गए हैं. इस सर्वर को चौराहों पर लगे कैमरों से जोड़ा गया है. कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिसकर्मी गूगल मैप और मेपल्स के जरिए, समय-समय पर चौराहों पर लगने वाले जाम को मॉनिटर करते हैं. पुलिसकर्मी गूगल मैप और सैटलाइट पिक्चर्स अपनी स्क्रीन पर खोलेंगे. जहां ट्रैफिक ज्यादा होगा, गूगल रेड लाइन का सिग्नल देना. इस सिग्नल की मॉनिटरिंग करते हुए, तुरंत मौके पर सीसीटीवी कैमरे को देखकर चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और यातायात कर्मियों ट्रैफिक खोलने के लिए गाइडलाइंस दी जाएगी और तुरंत ट्रैफिक को खोलने का काम शुरू हो जाएगा.
आगरा में पहली बार इस्तेमाल हो रही ये टेक्नोलॉजी
पूरा कंट्रोल रूम आगरा ट्रैफिक एसीपी अरीब अहमद के निर्देशन पर चलाया जा रहा है. अरीब अहमद ने बताया कि आगरा में 33 जंक्शन, 43 चौराहे हैं जिन पर सैकड़ों कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा हम आगरा स्मार्ट सिटी के कैमरे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. पहली बार हमने गूगल मैपिंग और सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल ट्रैफिक को कंट्रोल करने में किया है. गूगल और सैटेलाइट से पता चलता है कि किस चौराहे पर सबसे ज्यादा जाम है. हम कैमरा और कंट्रोल रूम से गाइडेंस कर चंद मिनट में जाम खुलवा देते हैं. चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के अलावा हम इन सीसीटीवी कैमरा से लाइव मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. पुलिसकर्मी को लाइव गाइडेंस भी दे रहे हैं.