बहराइच में तेज रफ्तार का कहर : डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

# ## UP

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में लखनऊ राजमार्ग पर स्थित मदन कोठी के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक मासूम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र में स्थित मदन कोठी के पास सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर भी खाई में पलट गया। घटना में बाइक सवार दो युवक एक महिला व एक साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पा कर मौके पर आई फखरपुर पुलिसने सभी  अस्पताल भेजा  लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी । घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया । मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है । पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल मर्चरी भेजवाया है