प्रयागराज।(www.ayra-tv.com) प्रतापगढ़ जिले में कुंडा के निकट मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित फतेहउल्लापुर के पास मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार टवेरा अनियंत्रित होकर पलट गई। उसी समय प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उधर से गुजर रहे थे। वह रुके और दुर्घटना में घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंगलवार की शाम को प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। वह वाहनों के काफिले के साथ लखनऊ से रवाना हुए। देर शाम को कैबिनेट मंत्री का काफिला प्रतापगढ़ जिले में कुंडा के पहले मानिकपुर थाना क्षेत्र में फतेहउल्लापुर के पास पहुंचा था। इसी दौरान कुछ देर पूर्व वहां अनियंत्रित टवेरा पलट गई थी। जब मार्ग पर लोगों की भीड़ देखी तो मंत्री ने वाहन रोक दिया।
इसके बाद वाहनों का काफिला रुक गया। मंत्री वाहन से बाहर निकले तो घटनास्थल पर हड़कंप मचा था। मंत्री के काफिले में सवार सुरक्षा कर्मी भी तत्काल अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर कर मंत्री नंदी के पास पहुंचे। मंत्री नंदी ने तत्काल अपने वाहन से हादसे में जख्मी तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद अधिकारियों को मोबाइल से घटना की जानकारी देने के बाद मंत्री का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।