मेरे लुक फेमिनिन लुक होने की वजह से मुझे भी बुली किया गया:टाइगर श्रॉफ

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)एक्टर टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। डांस, एक्शन, रोमांस, अभिनेता ने इन सभी जानर में अपना टैलेंट दिखाया है, लेकिन जैकी श्रॉफ का बेटा होने के बावजूद बुली हुए हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, टाइगर ने अपने करियर की शुरूआती दिनों में अपने लुक्स के वजह से हुए ट्रोलिंग पर बात की। यही नहीं अभिनेता खुद को ट्रोल किंग का खिताब देने से भी नहीं चूके।

क्या कभी सोशल मीडिया ट्रोलिंग का मेन्टल हेल्थ पर बुरा असर हुआ है?
मैं तो ट्रोल किंग हूं, बचपन से लोग मुझे ट्रोल करते आ रहे हैं। मुझे याद हैं मेरे पहली फिल्म के ट्रेलर से मुझे मेरे लुक्स को लेकर ट्रोल किया गया। मेरे लुक्स थोड़े फेमिनिन हैं जोकि गलत नहीं है। उस वक्त दाढ़ी नहीं आई थी (मुस्कुराते हुए) उस वक्त ट्रोलिंग से मुझे बहुत बुरा असर हुआ था। खास तौर जैकी श्रॉफ का बेटा होने के नाते जो एक माचो, गुड लुकिंग हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। मुझसे भी लोगों ने कुछ ऐसा ही एक्सपेक्ट किया था लेकिन मैं वैसा नहीं निकला। उस वक्त मैं बहुत यंग था और लोगों का इस तरह का रिएक्शन एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था। हालांकि किस्मत अच्छी थी की मेरी पहली फिल्म चल गई।

हीरोपंती काफी सक्सेसफुल रही थी क्या ‘हीरोपंती 2’ को लेकर नर्वसनेस हैं?
बहुत नर्वस हूं क्योंकि दो साल बाद बड़े पर्दे पर आ रहा हूं। एक्साइटेड भी हूं साथ ही काफी थकान भी महसूस हो रही है। हम फिल्म को काफी प्रमोट कर रहे हैं।

क्या अपनी पहली फिल्म के सक्सेस की उम्मीद की थी?
नहीं, बिलकुल नहीं। उस वक्त मुझे बॉक्स ऑफिस या सक्सेस के बारे कोई आईडिया नहीं था। मेरे लिए बस एक जिम्मेदारी थी क्योंकि मैं जैकी श्रॉफ का बेटा था। मेरा सफर बहुत मुश्किल भरा रहा है, खास कर मेरे पिता जो बहुत बड़े पर्सनालिटी हैं। उनसे खुद को अलग साबित करना बहुत चैलेंजिग था। मैं साजिद नाडियाडवाला सर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने मुझे ग्रूम किया। मैं अपने इस सफर का पूरा क्रेडिट उन्हें देना चाहता हूं।

आपने अब तक ज्यादातर एक्शन ड्रामा फिल्में की हैं, क्या कभी स्टीरियोटाइप होने का डर था?
मुझे बहुत मजा आता है जब लोग मुझे एक्शन हीरो कहकर बुलाते हैं, मुझे स्टीरियोटाइप होने का कोई डर नहीं। मुझे इस बात का बिल्कुल डर नहीं लगता की कहीं आगे चलकर मुझे इसी तरह की फिल्में ऑफर होती रहें, क्योंकि मैं बचपन से ही एक्शन हीरो बनना चाहता था। इस शैली की वजह से मुझे आइडेंटिटी मिली हैं, इससे खुद को दूर करने का सोच भी नहीं सकता। जैसे शाहरुख खान रोमांस के किंग माने जाते हैं, अक्षय कुमार को खिलाड़ी बुलाते हैं, मैं चाहता हूं मेरी पहचान एक्शन हीरो से बने