Hero MotoCorp की इस सबसे सस्ती बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

Business

(www.arya-tv.com)कोरोना काल में देश में फैले संक्रमण के दौरान हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी खुद की गाड़ी से घूमना पसंद कर रहा है. इस वजह से कई वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए शानदार ऑफर पेश कर रही हैं.

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बाजार में कई किफायती वाहन उपलब्ध हैं. Hero HF Deluxe BS6 भी एक किफायती बाइक है और इस समय Paytm (पेटीएम) से खरीदने पर इस पर पैसों की बजत की जा सकती है. Hero HF Deluxe BS6 को इस समय पेटीएम से खरीदने पर आकर्षक कैशबैक ऑफर मिल रहा है.

Hero HF Deluxe BS6 बाइक पर Paytm आकर्षक ऑफर दे रही है. अगर ग्राहक Hero HF Deluxe BS6 को खरीदने के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं, तो इसपर आकर्षक कैशबैक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. Hero HF Deluxe BS6 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 49,000 रुपये से शुरू होती है. पेटीएम से खरीदने पर इस बाइक पर 7,000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं.