हेलमेट और पेट्रोल का बन गया गहरा नाता

Lucknow

(Reporter-Vivek Sahu, Sachin Kumar)

(Arya News Lucknow)  बढ़ती दुर्घटना तथा हो रही बेवजह मौतों पर रोक लगाने के लिए एक अभियान चलाया गया  “सिर सलामत सब सलामत इस अभियान में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिल सकता है.एसएसपी कला निधि ने शनिवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान पर सहमति बनी थी।  एसएसपी ने बताया हर पंप की मॉनिटरिंग एक सब इंस्पेक्टर करेगा जो बवाल की दशा में वहां की स्थिति को नियंत्रित करेगा 

रविवार को यह अभियान सभी पेट्रोल पंपों में लागू हुआ तथा सभी पेट्रोल पंप में इंस्पेक्टर तथा सहायक इंस्पेक्टर की तैनाती रही जो की  पेट्रोल पंप पर होने वाले किसी भी तरह के बवाल को नियंत्रित करने के लिए अपनी बड़ी भूमिका निभायी

सरोजनी नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर यह योजना लागू रही तथा अभी भी यह योजना चल रही है। इस योजना के तहत बिना हेलमेट के कई लोगो के वाहन का चालान तथा जुर्माना भी भरना पड़ा।

इस अभियान के चलते जहा कई पेट्रोल पंप इस योजना के नियमा अनुसार काम कर   रहे थे और बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दे रहे थे वहीं कई पेट्रोल पंप ऐसे भी थे जो पुलिस कर्मियों के तैनात होते हुए भी नियम और कानून को ताख पर रखते हुए बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे थे जो की नियम के खिलाफ था

बिना हेलमट के पेट्रोल दे रहे पेट्रोल पंप कर्मी

जहा कुछ लोगो इस योजना की सराहना कर रहे थे वहीं कुछ लोग इस योजना को गलत बता रहे थे इस योजना के चलते राजधानी की सड़को पर लोगो के सरो पर हेलमेट चमकते दिखे और वहीं कई लोगो ने नए हेलमेट भी ख़रीदे इस योगना के चलते सभी पेट्रोल पंपों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गयी