हेलो ने अपने सुरक्षा फीचर्स और कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को बनाया और मजबूत

Business

● अपनी कम्‍युनिटी गाइडलाइंस को 14 भारतीय भाषाओं में कराया उपलब्‍ध

● झूठी खबरों के प्रसार को कम करने के लिए हेलो स्‍वतंत्रए थर्ड पार्टी फैक्‍ट चेकर्स के साथ कर रही है काम

(www.arya-tv.com) अग्रणी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म हेलो ने अपने मौजूदा सुरक्षा फीचर्स और कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को 14 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्‍ध करवाकर इसे और अधिक मजबूत बनाया है। यह अपने समुदाय के लिए एक सुरक्षित इन.एप अनुभव प्रदान करने के लिए उसकी प्रतिबद्धता का एक हिस्‍सा है।

इसके अलावा हेलो ने गलत जानकारी और फेक न्‍यूज से निपटने के लिए हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विख्‍यात फैक्‍ट चेकर के साथ भागीदारी की है। इन सुरक्षा उपायों पर बोलते हुए हेलो के कंटेंट ऑपरेशन प्रमुख श्‍यामंगा बरुआ ने कहाए एक सुरक्षित और सकारात्‍मक इन.एप पर्यावरण को बनाए रखना हमारे लिए उच्‍चतम प्राथमिकता है।

इसलिए हम अपनी नीतियोंए सुरक्षा टूल्‍स और ऑनलाइन संसाधनों को निरंतर समृद्ध और अपडेट करते रहते हैं। इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम अपने प्‍लेटफॉर्म पर फेक न्‍यूज के प्रसार को कम करने के लिए एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी फैक्‍स चेकर के साथ भागीदारी कर काफी प्रसन्‍न हैं।

हेलो ने ऑनलाइन समुदाय में गलत जानकारी और फेक न्‍यूज को कम करने के अपने प्रयासों को और तेत करते हुए जागरण ग्रुप जैसे थर्ड.पार्टी फैक्‍ट चेकर्स के साथ भागीदारी की है जो इंटरनेशनल फैक्‍स चेक नेटवर्क और पोयंटर इंस्‍टीट्यूट द्वारा प्रमाणित है। इसके अलावाए प्‍लेटफॉर्म ने 13 नए सुरक्षा फीचर्स के साथ अपने इन.एप सुरक्षा उपायों को और उन्‍नत बनाया है।

इन नए फीचर्स में इन.एप रिपोर्टिंगए प्राइवेसी सेटिंग्‍स रिसट्रिक्‍टेड मोडए पैरेंटल कंट्रोल और कमेंट फिल्‍टर सहित कई अन्‍य शामिल हैं।  इस.एप रिपोर्टिंग फीचर के साथए यूजर्स का अपनी फीड पर अधिक नियंत्रण होगा और वो ऐसे कंटेंट या प्रोफाइल की रिपोर्ट कर पाने में सक्षम होगाए जो समुदाय की गाइडलाइंस का उल्‍लंघन करते हैं।

हेलो की समुदाय गाइडलाइंस अब 14 भारतीय भाषाओं हिंदी गुजरातीए मराठी बंगालीए पंजाबीए तेलगुए तमिलए कन्‍नड़ मलयालमए उडि़या आदि में उपलब्‍ध है। इन गाइडलाइंस का एक विस्‍तृत वर्जन बाहरी रूप से उपलब्‍ध है। हेलो ने एक सुरक्षित इन.एप वातावरण तैयार किया है जो संस्‍कृतियों और मान्‍यताओं के विविधतापूर्ण समाज में दृष्टिकोण और जानकारी को साझा करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।