अभिषेक राय
(www.arya-tv.com)
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही जगह-जगह पुलिस ड्यूटी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा, लेकिन हाईवे पर 11 जुलाई की शाम छह बजे से भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़िए गंगाजल लेकर रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं समेत अन्य जिलों जाते हैं। यह कांवड़िये मुरादाबाद से होकर गुजरते हैं। जिस कारण दिल्ली रोड और कांठ रोड पर कांविड़यों की भी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार भी रूट डायवर्जन तैयार किया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कांवड़ मार्गाें का निरीक्षण करने के साथ अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा करने के साथ ही यातायात संचालन में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है।
दिल्ली और कांठ रोड पर रोडवेज, निजी बस, डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 11 जुलाई की शाम छह बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 13 जुलाई की सुबह आठ बजे से कार, पिकअप वाहन समेत हल्के चार पहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा।