आज बरेली में रूट डायवर्जन:मुरादाबाद से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर जाएंगे

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  आज बरेली में संभलकर निकलें। मोहर्रम के चलते भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। वहीं जुलूसों को देखते हुए भी अलग-अलग स्थानों पर डायवर्जन किया गया है।

सावन के चौथे सोमवार के चलते बदायूं रोड पर शुक्रवार रात से सोमवार रात्रि तक भी डायवर्जन रहेगा। SP ट्रैफिक राम मोहन सिंह के मुताबिक, यह डायवर्जन 29 जुलाई की सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

भारी वाहनों का रूट डायवर्जन

  • मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की की तरफ जा सकेंगे।
  • लखनऊ, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहन फतेहगंजपूर्वी से दातागंज होते हुए जा सकेंगे।
  • परसाखेड़ा बाइपास (झुमका तिराहा ) यहां से कोई भी भारी वाहन अन्दर शहर की तरफ नहीं आ सकेंगे, यह वाहन बड़ा बाइपास से जा सकेंगे।
  • मिनी बाइपास तिराहे से यदि भारी वाहन जाते हैं तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जायेगा, जो नैनीताल रोड से बड़े बाइपास से जा सकेंगे।
  • नैनीताल रोड बड़ा बाइपास बिल्वा पुल के नीचे से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगे।
  • पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास -विलय धाम पुल के नीचे से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगेे।
  • नवदिया झाला. बड़ा बाइपास से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगे।

इन्वर्टीज बड़ा बाइपास से डायवर्जन

  • जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेंगे।
  • चौकी चौराहा- यदि सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अन्दर की तरफ आता है तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जायेगा।
  • रामगंगा तिराहा – बदायूं की तरफ से आने वाले भारे वाहन लाल फाटक, बियावान कोठी तिराहा की ओर होकर जाएंगे। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • सैटेलाइट तिराहा – सेटेलाइट से कोई भी भारी वाहन अन्दर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
  • ईसाईयों की पुलिया की तरफ से आने वाला ट्रैफिक लाल फाटक की तरफ को भेजा जायेगा।
  • श्यामगंज चौराहा -श्यामतगंज चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक गांधी उद्यान होते हुए लाल फाटक की तरफ को भेजा जायेगा।
  • इज्जतनगर की तरफ से आना वाला ट्रैफिक हार्टमेन पुल से किला की तरफ नहीं आयेगा।