सर्दी की दस्तक…यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

# ## Environment

(www.arya-tv.com) लखनऊ में गुरुवार की सुबह जोरदार बारिश के साथ हुई. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार देर रात से ही शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दो दिसंबर तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक पाकिस्तान से चलकर आया पश्चिमी विक्षोभ यहां से गुजर रहा है जिस कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 नवंबर गुरुवार को ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही भी रहेगी. उन्होंने बताया कि दो दिसंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

कब थमेगी बारिश?
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिसंबर के बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा और कोहरे की चादर में लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले छुप जाएंगे. कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में होगी.