बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान:अगले तीन दिन तेज बारिश की उम्मीद, राजस्थान में 4 डिग्री तक पारा गिरा

# ## National

(www.arya-tv.com)  देश के ज्यादातर इलाकों में मानसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है। राजस्थान, एमपी, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है।

उत्तराखंड में 21 से 23 जुलाई तक तेज बारिश होगी।ओडिशा, बिहार और बंगाल के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ मध्यम बारिश की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटे: भोपाल में दो दिन से घने काले बादल छाए हैं। इसके बावजूद 0.1 मिमी बारिश तक नहीं हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन बादलों में पानी नहीं है, इसलिए बारिश नहीं हुई। इंदौर में लगातार 8 दिन से सक्रिय मानसून ने बुधवार को ब्रेक लिया। सुबह के वक्त भले ही काले बादल छाए थे, लेकिन शाम तक आसमान साफ हो गया और हल्की धूप भी निकली। अब 24 जुलाई के बाद ही मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इसी तरह, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना अशोक नगर और नर्मदापुरम जिले में कई जगह रुक-रुककर तो कहीं तेज बारिश हुई।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश को लेकर डिप्टी रिलीफ कमिश्नर ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने को निर्देश दिए हैं। इंदौर में आज में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या रिमझिम पानी बरस सकता है, लेकिन यह 2 से 5 मिनट तक ही बरसेगा। इंदौर सहित प्रदेश में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया। यह उत्तर प्रदेश, झारखंड का रुख कर गया है। भोपाल में भी कम बारिश के आसार हैं।

यूपी: बारिश ने लोगों को राहत दी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर तक का मौसम बुधवार को सुहाना हो गया। यूपी के विभिन्न इलाकों में बुधवार दोपहर में झमाझम बारिश हुई, इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या से लेकर यूपी के कई जिलों में आज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

बिहार में 20 जुलाई तक सामान्य से 51% कम बारिश दर्ज हुई है। 20 जुलाई तक राज्य में 192.9 मिमी बारिश हुई, जबकि 391.8 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। वहीं रांची में भी यह कमी बढ़कर 44% हो गई है। रांची में 227.8 मिमी बारिश हुई, जबकि 406.4 मिमी बारिश होनी थी। राज्य में सबसे कम बारिश 87.4 मिमी साबेहगंज में ​​​​​दर्ज हुई है। यहां 1 जून से 20 जुलाई तक 87.4 मिमी बारिश ही हुई है, जबकि 477.4 मिमी होनी थी। जिले में बारिश की कमी 82 प्रतिशत दर्ज की गई है।

पटना सहित बिहार के दक्षिणी हिस्से में 18 दिन बाद मानसून सक्रिय हुआ है। वहीं, उत्तर बिहार में 10 दिन बाद अच्छी बारिश हुई है। इससे तापमान में एक से 7 डिग्री तक की गिरावट आई। पटना में 6 घंटे में 15mm बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना के गंगीय क्षेत्र में करीब 14mm, गंगा से दूर अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ, खगौल सहित अन्य क्षेत्रों में चार mm बारिश हुई है।

राजस्थान: मानसून ने आधा सफर पूरा किया

राजस्थान में मानसून करीब-करीब अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। राज्य में अब तक करीब 44% बारिश हो चुकी है। बारिश के चलते बांध भी ओवरफ्लो होने लगे हैं। यहां भानपुरा में एमपी बॉर्डर के करीब गोवा बीच जैसा नजारा दिखेगा। गांधी सागर डैम के पीछे स्थित इस जगह को मिनी गोवा भी कहते हैं। यहां स्थानीय लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीन दिन बाद बुधवार को फिर मानसून फिर सक्रिय हुआ और देर शाम जमकर बरसा। 3 दिन से उमस ने हाल बेहाल कर रखा था। पारा भी सामान्य से 4 डिग्री बढ़कर 37 डिग्री के पार पहुंच गया था।