उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित

# ## National

उत्तराखंड बारिश का दौर फिलहाल रुकता नजर नहीं आ रहा है, मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, जबकि चार जिलों में हल्की बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश के 13 के 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां सरकार ने घोषित की हैं.

एबीपी न्यूज से आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रदेश में आज कुछ लोग उधम सिंह नगर जिले में पानी में फंसे थे, जिन्हें निकाल लिया गया है. दो लोगों की मौत पहाड़ी इलाकों में हुई है, जबकि अभी भी कुछ जगहों पर लोग फंसे हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

प्रदेश भर में 150 से ज्यादा सड़कें बंद

विनोद कुमार सुमन ने कहा, प्रदेश भर में 150 से ज्यादा सड़कें बंद है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. एक पुल बह गया है जिसे बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए लोगों से नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है, बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

उधम सिंह नगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि एक हादसे में बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल है. वही रामनगर में एक बस पलटने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है, जबकि उधम सिंह नगर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

उन्होने यह भी बताया कि, प्रदेश के 9 जिले बेहद संवेदनशील है और यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, इन सभी जगहों पर NDRF SDRF की टुकड़ियां तैनात की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना अगर घटती है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके.