पालना गृह में दुधमुंही को छोड़कर भागे दंपति:अब निसंतान दंपति को दिया जाएगा गोद

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के पालना गृह में सोमवार को एक दंपति तीन महीने की बच्ची को छोड़कर भाग निकले। बच्ची को बिलखते देखकर उसे स्टाफ ने अपनी देखरेख में लिया। जांच के दौरान बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ्य पाई गई है। बच्ची को गोदलेने की कई लोगों ने इच्छा जाहिर की है। अब उसे कानूनी प्रक्रिया से नि:संतान दंपति को दिया जाएगा।

कल्याणपुर के पालना गृह में बच्ची को छोड़कर भागे दंपति

एक योजना के तहत प्रदेश के सभी राजकीय बाल गृह के बाहर पालना लगा है। इससे कि कोई अगर अपने अनचाहे को फेंकना चाहता है तो उसे चुपचाप पालना गृह में छोड़कर चला जाए। रविवार देर रात एक दंपति अपने 3 महीने की मासूम बच्ची को छोड़कर भाग निकले। बच्चे की बिलखने की आवाज सुनकर नाइट अफसर बृजेंद्र दीक्षित ने मासूम को गले लगाकर चुप कराने का प्रयास किया। जिसके बाद उन्होंने अधीक्षक रामकृष्ण अवस्थी को मामले की जानकारी दी।

आनन-फानन में बाल गृह पहुंचे रामकृष्ण अवस्थी ने मासूम बच्ची को प्राथमिक इलाज और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कल्याणपुर सीएससी में भर्ती कराया। बालग्रह अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण में बच्ची के मानसिक विक्षिप्त होने की बात सामने आई है। संभवत इसी के चलते परिजन उसे छोड़ गए हैं। अब आगे की देखरेख और इलाज के लिए बच्ची को लखनऊ के बाल गृह में एंबुलेंस से भिजवाया जाएगा।