आंनद गिरि की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) आंनद गिरि की जमानत को लेकर आज सुनवाई होनी है। उनके ऊपर अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर जिला न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन टल गई। जमानत की सुनवाई ईसी एक्ट के विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में होगी। 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अदालत में आनंद गिरि की ओर से जमानत अर्जी पर अधिवक्ताओं ने बहस शुरू की तो पता चला कि जमानत अर्जी के साथ नरेंद्र गिरि की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट की टाइप प्रति सीबीआई को उपलब्ध नहीं कराई गई है।

बचाव पक्ष की ओर से एक प्रार्थना पत्र देकर प्रति उपलब्ध कराए जाने के लिए कोर्ट से समय दिए जाने की मांग की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की सहमति से 10 नवंबर की तारीख सुनवाई के लिए नियत की है।