(www.arya-tv.com) 21 सितंबर 2000 को सहसों में सड़क हादसे के दौरान छोटू नाम के एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद सपा विधायक विजमा यादव समेत अन्य लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया था। आगजनी और पुलिस पर हमले भी हुए थे। इस मामले में विजमा यादव व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन बाद में साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने विधायक समेत 13 लोगों को दोषमुक्त करार दिया गया था। 23 साल पुराने इस मामले में अब दोबारा सुनवाई होगी। इसके लिए जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शासन से मांग भी की थी। शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद अभियोजन ने अपील तैयार कर गुरुवार को जिलाधिकारी को सौंप दी है।
पथराव में घायल हो गए थे थाना प्रभारी
सहसों पुलिस चौकी के बाहर विजमा यादव की मौजूदगी में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसमें तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 31 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। सपा विधायक समेत 25 लोगों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अब एक बार फिर सपा विधायक विजमा यादव के इस केस में कोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें कि विजमा यादव प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।