(www.arya-tv.com) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और मुख्य सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में टीबी (क्षयरोग) के खिलाफ लड़ाई में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को सहयोग करने और अधिक सहायक व जवाबदेह प्रणाली बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
मनसुख मंडाविया ने कहा कि टीबी के मरीजों की पहचान करने के लिए और उन्हें वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराने के लिए ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ और ‘निक्षय पोषण योजना’ को लेकर दो महीने की अवधि के एक अभियान की शुरुआत की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कहा कि हम टीबी मुक्त भारत की ओर काम कर रहे हैं। यह अभियान जमीनी स्तर पर चुनौतियों का समाधान ढूंढने में मदद करेगा और मरीज हितैषी सेवाओं का एक युग लेकर आएगा और देश में स्थिति बेहतर होगी।
