प्रयागराज।(www.arya-tv.com) अभी तम प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग के पास कैंसर मरीजों की संख्या का कोई आंकड़ा तक नहीं है, हाला की यह कह पाना मुश्किल है कि कैंसर मरीजों की स्थिति कैसी बनी होई हैं। अब विभाग स्क्रीनिंग कर विशेष कैंपों के माध्यम से लगातार मरीजों का आंकड़ा जुडाने में लगा है, कैंसरा मरीजों की जांच पहचान कर उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा।
प्रयागराज में सबसे ज्यादा कौन से कैंसरो के संख्या है ज्यादा
मुख कैंसरों की संख्या जिले में सबसे ज्यादा है, कीमोथेरेपी सेंटर अभियान को शुरू कर दिया गया है। कुछ बाते निकल कर सामने आ रही है कि मुख कैंसरों में सबसे ज्यादा तंबाकू खाने वाले केस ज्यादा है।
शुरूआती दिनों में तीन तरह के कैंसर मरीजों की पहचान की जाएगी। इसमें ब्रेस्ट, ओरल और सर्वाइकल कैंसर के मरीज शामिल किए जाएंगे।
यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि पहले कीमोथेरेपी सेंटर में इन्हीं सामान्य कैंसर मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इसके बाद फेेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों का पंजीकरण कराकर मुफ्त में इलाज किया जाएगा। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह ने कहा कि जनवरी से यह शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले कैंसर के मरीजों का रिकार्ड तो रखा जा रहा है लेकिन उनकी गिनती नहीं है।