उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं जहां गुरुवार सुबह डी 58 साइड नंबर 2 इंडस्ट्रियल एरिया थाना पनकी में ऑयल सीड्स कंपनी में एक कमरे में सोते समय चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। कमरे में मृत शव मिलने से कंपनी सहित पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। जांच में पता चला कि कमरा चारों तरफ से बंद था। कोयला की अगीठी जल रही थी। पुलिस ने बताया कि अमित वर्मा 32, संजू सिंह 22, राहुल सिंह 23, दौड़ अंसारी 28 निवासीगण तौकलपुर मुसहरी जनपद देवरिया के रूप में शिनाख्त कर कार्रवाई शुरू की। आशंका अगीठी के कारण दम घुटने की भी जताई जा रही।
