आनंदेश्वर मंदिर के महंत का निधन:देहरादून के अस्पताल में ली अंतिम सांस

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर के सबसे बड़े आस्था के केंद्र बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) के पूर्व महंत और श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज का निधन हो गया। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद देहरादून के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनको कानपुर के बाबा घाट स्थित आश्रम में मंगलवार को शोभायात्रा के बाद भू-समाधि दी जाएगी।

मंगलवार तक नहीं होगी पूजा
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा प्रबंध समिति परमट की ओर से पत्र जारी कर उनके निधन की जानकारी दी गई। जूना अखाड़ा की ओर से परमट मंदिर में तैनात महंत अरुण भारती ने बताया कि परमट मंदिर के पीठाधीश श्री 1008 महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज को लंबे समय से सांस लेने में दिक्कत थी। मंगलवार तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग
पुष्पांजलि और समाधि के दौरान जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व संत समाज बड़ी संख्या शोभायात्रा में शामिल हो सकते हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही परमट मंदिर सहित शहरभर के भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। संत समाज ने उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।

हरिद्वार में रखा गया पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा
उन्होंने रविवार प्रात:काल अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा मुख्यालय हरिद्वार में रखा गया। जहां पर 13 अखाड़ों के संतों ने पुष्पाजंलि अर्पित की।

अरुण भारती के मुताबिक, सोमवार को पूज्य महाराज का पार्थिव देह आनंदेश्वर महादेव मठ लाया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को शोभायात्रा का आयोजन कर दोपहर तीन बजे बाबा घाट गौशाला में उनको भू-समाधि दी जाएगी।