(www.arya-tv.com) आजकल बच्चों की बेहतर तरीके से परवरिष करने की लागत लगातार बढ़ रही है। बच्चों की देखभाल की लागत हमेशा हमारे अनुमान से ज्यादा होती है क्योंकि घर, परिवहन, कपड़े, भोजन, स्वास्थ्य आदि के खर्चे में हमारी आय का ज्यादातर हिस्सा चला जाता है। हालांकि बच्चों की पढ़ाई पर माता-पिता द्वारा किया जाने वाला खर्च सबसे बड़ा खर्च है। शिक्षा पर होने वाला खर्च महंगाई की दर से भी तेज गति से बढ़ रहा है। इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अभी 23 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। यदि महंगाई की दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष मानी जाए तो अगले 15 वर्ष में यह खर्च 96 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा और यदि आपका बच्चा कहीं विदेश में पढ़ना चाहता है तो यह खर्च और भी ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे में आज की अर्थव्यवस्था में अपने बच्चे के लिए प्लानिंग करना बेहद जरूरी हो गया है। एचडीएफसी चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड (द फंड) इस उददेश्य की पूर्ति के लिए एक आदर्श निवेश हो सकता है। इस फंड में निवेश कर आप अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। निवेश बच्चे के नाम पर किया जाता है और जब तक बच्चा वयस्क नहीं हो जाता उसके माता-पिता बच्चे के फोलियो को सम्भालते हैं। यह फंड मुख्य तौर पर इक्विटीज में निवेश करता है। इक्विटीज एक तरह की सम्पत्ति है जो महंगाई से प्रभावित नहीं होती और सितम्बर 2019 तक की बात करें तो पिछले 20 वर्षों में किसी भी सम्पत्ति से ज्यादा तेजी से बढ़ी है। इसीलिए इक्विटीज दीर्घावधि के लिए सम्पत्ति श्रेणी में अच्छा निवेश है जिसके जरिए बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर बढ़ते खर्च का मुकाबाला किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त फंड का डेब्ट अलोकेशन ऐसा है जो कि फंड के उपर नीचे होने की सम्भावनाओं को कम कर देता है। इस फंड के साथ दुर्घटना बीमा कवर निशुल्क दिया जाता है।
यह पाॅलिसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावकों को सुरक्षा प्रदान करती है और बच्चे के वयस्क होने तक लागू रहती है। यह बीमा कवर आउटस्टेंडिंग युनिट्स की लागत के दस गुना के बराबर है और अधिकतम दस लाख रुपए प्रति अभिभावक या माता-पिता है। पाॅलिसी का प्रीमियम एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड वहन कर रही है। फंड का लाॅक इन पीरियड पांच वर्ष या बच्चे के वयस्क होने पर- जो भी पहले हो, तक है। लाॅक इन पीरियड से निवेश का अनुशासन बना रहता है और दीर्घावधि के लिए निवेश करने की प्रेरणा मिलती है। लाॅक इन और निवेशक की आय का एक निश्चित हिस्सा अलग रखे जाने से वह अपने अन्य निजी और सामाजिक खर्च को तर्कसंगत बना पाता हैै। फंड से दीर्घावधि निवेश को बढ़ावा मिलता है जो भविष्य के लिए ठीकठाक पैसा जमा कर देता है।कुल मिला कर एचडीएफसी चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड आपको इतना पैसा जमा करने में मदद करता है कि आप अपने बच्चों के सपने आसानी से पूरे कर सकते हैै।
