एचबीटीयू के दूसरे दीक्षा समारोह में सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर अध्यक्ष हुईं शामिल

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) शहर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिर्वसिटी (एचबीटीयू) के दूसरे दीक्षा समारोह में सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर अध्यक्ष शामिल हुईं। उनके साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चैयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्त्रबुधेय, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह भी सभागार पहुंचे। कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षा समारोह की शुरुआत की घोषणा की। कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने विश्विद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने छात्रों समेत शैक्षणिक संस्थानों को सामाजिक सरोकार से जुड़ने की सलाह दींं। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद विश्वविद्यालय से शुरुआत होने की बात कही। जहां टीबी, कुपोषण, एचआइवी, पौधरोपण, गंगा किनारे सफाई समेत अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। बता दें कि कुलाधिपति पदक बीटेक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शुभम कुमार सिंह को मिला।

सभा को संबाेधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद विश्वविद्यालय से संबद्ध तकनीकी संस्थानों से 130 आंगनबाड़ी केंद्र जुड़ चुके हैं। यह संस्थान वहां के बच्चों को कपड़े, जूते, किताबें और खिलौने मुहैया करा रहे हैं। साथ ही विश्व को परिवर्तन की दिशा में अग्रसर बताते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम सभी अपनी सोच को बदलें और दुनिया को नए नजरिए से देखें। 

बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए वे बोलीं कि विश्वविद्यालय पांच गांवों में ऐसी व्यवस्था करें, जिससे वहां की सभी बेटियां स्कूल जाएं। उनके माता पिता को शिक्षा के लिए आश्वस्त करें। नई शिक्षा नीति पढ़ाई का पूरा स्वरूप बदल देगी। सिर्फ छात्रों को ही नहीं शिक्षकों को भी अपग्रेड होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालयों को सोचना होगा कि कैसे वह अपने यहां सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, एकोनोमोक्स को अलग विषयों में जोड़ सकते हैं। कई अन्य संस्थानों से करार किया जा सकता है। समारोह में तीन समाज सेवियों को सम्मानित किया गया, जिनमें ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सरिता क्षत्रिय वहाब, धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। प्राथमिक विद्यालयों के 15 छात्रों को प्रेरणादायी पुस्तकें प्रदान की गईं।