हेजलवुड के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे एशेज टेस्ट से हुए बाहर

# ## Game

(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ऐडिलेड में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को पहले टेस्ट के दौरान चोट लगने के बावजूद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, हेजलवुड चोट की आगे की जांच और पुनर्वास के लिए कल दोपहर सिडनी लौट गए हैं।

उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी फिटनेस को लेकर सही समय पर फैसला लिया। समझा जाता है कि हेजलवुड को गाबा में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था। इसके चलते उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 14 ओवर गेंदबाजी की थी। स्कैन से पता चला है कि यह एक मामूली खिंचाव है, लेकिन लंबी एशेज सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए उन्हें सिडनी भेज दिया गया है, जहां वह मेलबोर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी करेंगे।

फिलहाल उनकी जगह पर टीम में दो तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर क्वींसलैंड के माइकल नेसर और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के झाई रिचर्डसन मौजूद हैं। रिचर्डसन को हालांकि मौका मिलने की उम्मीद ज्यादा है। उनका यह साल शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ष शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में 13.43 की बेहतरीन औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं।

इससे पहले उन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे और अपने पदार्पण मैच में उन्होंने 45 रन पर पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। माइकल नेसर की बात करें तो उन्होंने इसी हफ्ते इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली पारी में 5/29 के शानदार आंकड़े दर्ज करते हुए मैच में कुल सात विकेट लिए थे।

उल्लेखनीय है कि एडिलेड में डे नाइट एशेज टेस्ट 16 दिसंबर से शुरू होगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया गाबा में नौ विकेट से बड़ी जीत के बाद पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है।