(www.arya-tv.com) हटिया हादसे में मृतकों और घायल होने वाले पीड़ितों से प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री ने झूठा वादा किया था। उन्होंने कहा था कि शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे व घायल मरीजों का शासन की ओर से फ्री इलाज किया जाएगा। इसके बाद मरीजों से अब दवा से लेकर रुई, पट्टी तक मंगाई जा रही है।
कमिश्नर के औचक निरीक्षण में खुली पोल
इस आशय की खबर चलने के बाद कमिश्नर विजय विस्वास पंत ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ट्रॉमा सेंटर जाकर हटिया हादसे के शिकार मरीजों का कुशलक्षेम पूछा। बातचीत की। पीड़ितों ने कमिश्नर को बताया कि साहब, हमसे दवा, सुई, पट्टी मरहम सब बाहर से मंगवाया जा रहा है। इसपर कमिश्नर ने प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह से बात की और पीड़ितों को जन औषिधि केंद्र से सब्सिडाइज्ड रेट पर दवाएं दिलाने को कहा। जन औषधि केंद्रों को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिया।
बाहर से दवा लिखने की मिली थी शिकायत
प्रयागराज जनपद के हटिया इलाके में छज्जा गिरने से हुई घटना में घायल व्यक्तियों का स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि मरीजों का इलाज ठीक से नहीं हो रहा है। महंगी दवाएं बाहर से लिखी जा रही हैं। इस शिकायत पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर जाकर भर्ती मरीजों से स्वयं बातचीत की। उनके उपचार संबंधित जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के बेहतर उपचार हेतु चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा भर्ती मरीजों को सभी दवाएं सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जन औषधि केंद्रों को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।