(www.arya-tv.com) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे हुए थे। यहां वीआईपी कल्चर की एक झलक दिखाई दी। लालू के लिए छाता पकड़े एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, यहां सुबह से बारिश हो रही थी। ऐसे में लोग छाता लेकर पहुंचे थे। लालू यादव के साथ भी कई समर्थक मौजूद थे और उन्हें बारिश से बचाने के लिए छाता खोलकर रखे हुए थे।
वहीं, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। मौके पर मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। इसी दौरान डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी हथुआ एसडीओपी अनुराग कुमार को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल, लालू यादव को बारिश से बचाने के लिए हथुआ एसडीओपी अनुराग कुमार ने भी छाता पकड़ रखा था। उनकी ऐसी कई तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं।
फुलवरिया पहुंचने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पंच मंदिर में लालू यादव ने अपनी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पूजा-अर्चना की।
लगातार हो रही वर्षा के बीच भी लालू प्रसाद यादव का काफिला फुलवरिया पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। यहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की थी।
वर्षा की परवाह किए बिना समर्थक लालू प्रसाद यादव को एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखे। फुलवरिया आने के बाद उन्होंने पंच मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की।
इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। बताया जाता है कि पूजा-पाठ के बाद वे अपने घर भी जाएंगे।
जहां स्थानीय लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हथुआ में एसडीपीओ अनुराग कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
