हसीन जहां ने अपने पुराने पेशे में फिर से रखे कदम

Fashion/ Entertainment

(Arya.Tv-Lucknow) Kaushal

 हसीन जहां ने अपने पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर और ससुराल वालों पर बेवफाई, हत्या के प्रयास और रेप के जैसे गंभीर आरोप लगाने वालीं उनकी पत्नी हसीन एक बार फिर मॉडलिंग की दुनिया में उतरी हैं। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मॉडलिंग की दुनिया में वापस लौटने का

फैसला कर लिया और कहा कि मैंने शमी के लिए अपना करियर और सपने छोड़ दिए…लेकिन उसने मुझे अकेला छोड़ दिया।

पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी से हो चूका है अलगाव मैं दोबारा प्रतिष्ठा और लोकप्रियता हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हूं। हसीन ने शमी व उनके बड़े भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार समेत कई संगीन आरोप लगाए थे। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के मनमाने तरीके से जरुरत से ज्यादा पैसे निकालने पर रोक लगा दी है।

लगाये थे बेवफाई, हत्या के प्रयास और रेप के जैसे गंभीर आरोप वहीं शमी ने पत्नी हसीन के बैंक खाता ब्लॉक कराने के आरोप पर कहा कि उन्होंने केवल एक लाख रुपये की सीमा तय की थी। शमी ने कहा कि घर खर्च के लिए एक लाख रूपये महीना काफी होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन अभी तक शमी के ही डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी।

बताते चले कि एक प्रोफेशनल और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व चीयरलीडर हसीन जहा ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया से किनारा कर लिया था। इससे पहले देश के जाने-माने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन के रिश्तों को लेकर कुछ भी कयास लगाये जा रहे हो लेकिन दोनों के रिश्तों में खटास साफ देखी जा सकती है। वहीँ

 कई लोगों का मानना है की हसीन जहां शमी पर जरुरत से ज्यादा आरोप लगा रही है। पुलिस जांच में जुट चुकी है और इसके बाद ही पता लगेगा की असली सच्चाई क्या है। हसीन जहां पूर्व मॉडल है और इसी बीच उनके पर्सनल ब्लॉग से कुछ तस्वीरें लीक हुई है जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है।