(www.arya-tv.com) ‘सनम तेरी कसम’ से बेहतरीन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले हर्षवर्धन राणे की कुछ दिनों पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक्टर को कई दिनों से तेज बुखार और सिरदर्द की समस्या थी। जब उन्होंने जांच करवाया तो पहले कहा गया कि उन्हें वायरल फीवर है हालांकि बाद में पता चला कि एक्टर कोविड 19 पॉजिटिव हैं। कोविड 19 रिपोर्ट आने के बाद एक्टर घर में ही आइसोलेट हुए थे मगर उसके दो दिन बाद भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया। जब हर्षवर्धन दोबारा अस्पताल गए तो उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ आईसीयू में भर्ती किया गया था।
हर्षवर्धन राणे की फिल्म तैश 29 अक्टूबर को जी 5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का प्रमोशन शुरू होने से पहले ही एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी जिससे वो प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए। इसी दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट में रहने और फिल्म प्रमोशन से दूर रहने पर एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मैं आक्सीजन सपोर्ट में था। मुझे बहुत बुरा लगा कि मैं फिल्म प्रमोट नहीं कर सका। मुझे अब भी कमजोर महसूस होता है। ये सब सिरदर्द और हल्के बुखार से शुरू हुआ था। जब सिरदर्द चार दिनों तक ठीक नहीं हुआ तो मैं अस्पताल गया जहां उन्होंने बताया कि ये वायरल फीवर है। हालांकि उन्होंने साथ में कोविड 19 टेस्ट भी करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी’।
आगे एक्टर बताते हैं, ‘जब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो दिन बाद भी मुझे सिरदर्द और बुखार से राहत नहीं मिली तो मैं दोबारा अस्पताल गया। इस बार उन्होंने मुझे तुरंत आईसीयू में एडमिट कर लिया। पूरे 8 दिनों के बाद बुखार और सिरदर्द कम हुआ था’।
