‘तुम कम पीयो, मैं ज्यादा पिऊंगा’, एक के सीने में तो दूसरे के हाथ में लगी गोली, शराब पीने के दौरान फायर हुआ तमंचा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  बिलग्राम तहसील क्षेत्र के फत्ते पुरगांव में देर रात को घर में तमंचा लोड करते समय अचानक गोली चल गई. गोली चलने से पास में बैठे योगेंद्र 55 वर्ष पुत्र बच्चू लाल निवासी कोईलरा के सीने में लगी, वहीं अमर सिंह पुत्र सुवेदार निवासी रहुला की हथेली में भी लग गई. गोली चलने से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामला पुलिस के संज्ञान में है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, आरोपी कह रहा है कि यह गलती से हुआ है, लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार कम और ज्यादा शराब पीने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद तमंचे में छीना-झपटी के दौरान गोली चल गई.

आरोपी अमर सिंह ने बताया कि वह और योगेंद्र पंडरौना में होने वाले भंडारे में देर रात जा रहे थे. रास्ते में ही फत्तेपुर गांव में दोस्त शक्ति सिंह के घर पर चले गए. इस दौरान वहां शराब पीने के क्रम में पास रखे तमंचे को लेकर खेलने लगे. तमंचा लोड था इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. अचानक उंगली ट्रिगर पर लगी और फायर हो गया, जिससे मौके पर मौजूद योगेंद्र के सीने में तो वहीं अमर सिंह की हथेली पर गोली लग गई. इससे दोनों लोग गंभीर हो गए. हालांकि, यह भी जानकारी आई है कि कम और ज्यादा शराब पीने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद तमंचे में छीना-झपटी के दौरान गोली चली थी.

जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से योगेंद्र व अमर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.