ई-रिक्शा चालक के हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, पहले से है कई गंभीर मामले

# ## UP

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ई रिक्शा चालक का गला काटने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई .इस मुठभेड़ में आरोपी समेत एक सिपाही भी घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.मुठभेड़ के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस व एक खोखा व गर्दन काटने वाली चाकू बरामद कर ली है.ई रिक्शा चालक की हालत सामान्य है और उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

दरअसल बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला काजीपुरा निवासी राहुल पुत्र रामपाल अपना ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है.वह ई रिक्शा लेकर पीपल चौराहे से कोट जा रहा था तभी सुफिल और फैजान ने उसके ई रिक्शा को रोक लिया और जबरन बैठने लगे.जब राहुल ने विरोध किया तो दोनों उससे झगड़ने लगे और इसी बीच अन्ना उर्फ फैजान ने राहुल की गर्दन पर चाकू चला दिए.चाकू चलाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो दोनों भाग निकले. ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

क्या बोले एसपी केशव चंद गोस्वामी
एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था और लगाया था. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली तो स्वाट सर्विलांस एसओजी और पुलिस टीम कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर पावर हाउस के पास एक यूकेलिप्टस के बाग पहुंची.पुलिस ने इस पर बाग को चारों तरफ से घेर लिया तो आरोपी अन्ना उर्फ फैजान ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी फायरिंग में अन्ना और फैजान को पुलिस की गोली लगी जिससे वह घायल हो गया.

इस घटना में एक सिपाही भी जख्मी हो गया है.दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.आरोपी अन्ना उर्फ फैजान के ऊपर कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और आवश्यक कार्रवाई कर रही है.