लखनऊ। कोरोना वायरस से आई महामारी को देखते हुए राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में स्थित हरौनी डाकघर में तैनात ग्रामीण डाक सेवक निर्मल सिंह चौहान ने स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन दान दिया है।
निर्मल सिंह के इस दरियादिली कार्य की लोगों ने काफी सराहना भी की है करोना लॉक डाउन के दौरान यह एक सराहनीय कदम है ऐसे पद पर आसीन डाक कर्मी दूसरे कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं कि किस प्रकार देश पर विपदा आने पर निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए।
