उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में देर रात बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में तीन बच्चों सहित एक महिला घायल हुई है. घटना के बाद देर रात में ही गांव के लोग जा गए और घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मकान के मलबे में दबे बच्चों और महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम गांव में पीड़ित परिवार का हाल जानने के लिए पहुंची और मदद किए जाने का आश्वासन दिया.
पूरे मामले पर एक नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव हसूपुर में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी. तभी रात करीब तीन बजे बारिश के चलते उसका मकान अचानक भरभराकर गिर गया. घटना के बाद चीख-पुकार मचने से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
ग्रामीणों ने मकान के मलबे में दबे बच्चों और महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि महिला का मकान काफी कच्चा था और जर्जर हालत में था. देर रात मकान का एक हिस्सा तेज बारिश के चलते गिर गया.
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम
इस घटना के बाद हापुड़ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची. यहां टीम ने मकान गिरने से हुए परिवार के नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा हरसंभव मदद किये जाने का आश्वासन दिया.
गांव के रहने वाले सोहनपाल सिंह ने बताया रात 3 बजे मकान गिर गया. जिसमें 3 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए . मकान गिरने से काफी नुकसान हुआ है . प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. जिसने हालातों को जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.