हापुड़ में BSP नेता के भाई ने की पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी, भतीजे ने भी BJP का सपोर्ट करने पर पीटा

# ## UP

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से इन दिनों दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही दोनों वीडियो में बसपा नेता का भाई और भतीजा दोनों ही भाजपा के विरोध में अपनी हदें पार रहे हैं.

बसपा नेता का भाई एक तरफ जहां सीएम और पीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भतीजा मौहल्ले के ही किसी दूसरे युवक को भाजपा का सपोर्ट करने पर बुरी तरह पीट रहा है. फिलहाल, दोनों वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लेते हुए बसपा नेता के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

यहां का है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से बसपा नेता हाजी आरिफ को बसपा का टिकट मिला था. लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया. पंचायत चुनाव में बसपा नेता की पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीतीं. बताया जा रहा है कि बसपा नेता हाजी आरिफ के भाई नौशाद और भतीजे मुशाहिद के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए.

एक वीडियो में आरिफ का भाई नौशाद देश के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भतीजा मुशाहिद मौहल्ले के ही आमिर नाम के युवक की पिटाई भाजपा को सपोर्ट किये जाने के विरोध में कर रहा है.

बेरहमी से युवक को पीटा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि मुशाहिद युवक को बेरहमी से पीट रहा है और मौके पर खड़े लोग उसे बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन जान लेने पर तुला युवक उसे बुरी तरह पीट रहा है. पुलिस ने वायरल हुई इन दोनों वीडियो पर संज्ञान लिया है.

पुलिस ने इन दोनों वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बसपा नेता आरिफ के भाई नौशाद को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच करने में जुटी हुई है और भतीजे की तलाश भी कर रही है.