‘हैप्पी, हार्डी और हीर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में रानू मंडल ने गाया है गाना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया और एक्ट्रेस सोनिया मान की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी एंड हीर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में हिमेश रेशमिया डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल के सुपरहिट सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ से हो रही है। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’का ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को 2 घंटे को भीतर ही 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म में प्यार का ट्राई एंगल दर्शकों को खूब हंसा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का तगड़ा छौंक लगाया गया हैं। जिससे लग रहा है कि यह दर्श​को को अपनी तरफ आकर्षित कर लेगी।

बता दें, फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ को लेकर फैन्स में तभी से बहुत एक्साइटमेंट थी, जब सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल ने फिल्म का पहला सॉन्ग रिकॉर्ड किया था। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फिल्म का रानू मंडल की आवाज में रिकॉर्ड किया गया पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ खूब वायरल हुआ था। वहीं, फिल्म की बात करें, यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ को एचआर म्यूजिक लिमिटेड और ईवाइकेए फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना यह होगा कि सिनेमाघरों में फिल्म क्या धमाल मचाती है।