‘लोकसभा की कार्यवाही…’, जाट आरक्षण की हुंकार रैली में पहुंचे हनुमान बेनीवाल, सरकार को दिया अल्टीमेटम

# ## National

 राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई के डहरा मोड़ पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा रविवार को जाट आरक्षण हुंकार रैली का आयोजन किया गया. हुंकार रैली में भाग लेने के लिए नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, भरतपुर सांसद संजना जाटव हरियाणा से हर्ष चिंकारा पहुंचे. हुंकार सभा के दौरान मूसलाधार बरसात शुरू हो गई लेकिन हनुमान बेनिवाल को सुनने के लिए जाट समाज के लोग हुंकार सभा पर ही डटे रहे.

हुंकार सभा में भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा कि में जाट समाज की आरक्षण की लड़ाई में सड़क से लेकर दिल्ली तक जाट समाज के साथ हूं. लोकसभा में भी मैंने यह मुद्दा पुरजोर से उठाया है.

क्या बोले सांसद हनुमान बेनीवाल 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, ”वर्तमान सीएम व पूर्व सीएम चोर चोर मौसेरे भाई हैं. ये दोनों वीर नहीं बयानबीर हैं और आपस में सभी मिले हुए हैं”. उन्होंने कहा कि भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट काफी समय से केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए आज जाट आरक्षण हुंकार रैली का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि तीनों जिलों के जाटों को आरक्षण की मांग को लेकर होने वाले लोकसभा की कार्यवाही को ठप करेंगे. आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने सरकार को एक महीने का समय दिया है और यदि इस दरमियान जाटों को आरक्षण नहीं मिला तो एक महीने बाद बड़ा कदम उठाया जायेगा. सदन और राजस्थान की सरकार को ठप्प कर देंगे.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जाटों को आरक्षण के नाम पर तंग किया तो फिर जाट राज्य और केंद्र की सरकार को तंग कर देंगे और एसआई भर्ती को रद्द करने के लिए आरएलपी सड़क पर है.

गौरतलब है कि राजस्थान में भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को छोड़कर प्रदेश के सभी 38 जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिलता है. इन तीनों जिलों के जाट समाज के लोग केंद्र में ओबीसी के आरक्षण की मांग काफी समय से कर रहे हैं. आज हुंकार सभा में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और सरकार को एक महीने टाइम देते हुए मांग की है अगर एक महीने के अंदर तीन जिले के जाट समाज को ओबीसी के आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया तो जाट समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.